Haryana: रेवाड़ी नंबरदार एसोसिएशन की मासिक बैठक जिला प्रधान उदयराज राव की अध्यक्षता आयोजित की गई। नम्बरदारों ने लंबे समय से रिक्त पडे पदों पर रोक हटाने व तीन माह के मानदेय खाते में डलवाने की मांग को लेकर पयर्टक निमग के चेयरमैन अरविंद यादव को ज्ञापन सोंपा।
जिला प्रधान राव ने कहा कि एक तरफ पूर्व सीएम हरियाणा राज्य के नम्बरदारों को सरकार की आंख, नाक व कान बताते हुए नम्बरदारों को ग्रामीण क्षेत्र की सरकार कह कर उन्हें हाईटेक करने हेतु मोबाइल सुविधा देते है, दूसरी ओर नम्बरदारों के रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां करने पर रोक लगा रखी है।
सरकारी नीति पर बहुत से नम्बरदारों ने अपनी नियुक्ति हेतु तहसील से लेकर उच्च न्यायालय तक केस फाइल किए हुए हैं जिसमें उनका बहुत समय एवं रूपया खर्च हो चुका है, परन्तु सरकार ने उनकी नियुक्ति को अधर में लटका रखा है।
इससे हरियाणा राज्य में 35 हजार नम्बरदारों व उम्मीदार नम्बरदारों के परिवारों में भारी रोष है। इतना ही तीन माह का मानेदय भी नही मिला है।
इस मौके पर उपप्रधान सेवानिवृत हैडमास्टर अर्जुन सिंह नम्बरदार, तहसील प्रधान जसवंत सिंह, उपप्रधान धर्मसिंह, जिला महासचिव धर्मबीर नम्बरदार, प्रेस सचिव जोगेन्दर राव, सचिव रूपचंद नम्बरदार, कार्यकारिणी सदस्य सुंदरलाल, प्रहलाद सिंह, दीवान सिंह, रामप्रताप, मांगेलाल, दयानंद गुजरीवास व रविन्द्र आदि मोजूद रहे।