Caution: हरियाणा से गुजरने वाली ये ट्रेने हुई रद्द !

TRAIN CANCELL
Caution: रेलवे यात्रियों के लिए बहुत जरूरी न्यूज है। हरियाणा में Rewari -Alwar   रेलखंड के बीच आरयूबी निर्माण कार्य को लेकर रेलवे की ओर इस रूट को से ब्लॉक लिया जा रहा है। 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं, जबकि चार ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इसी तरह तीन ट्रेनें रेगुलेट रहेगी। ये सभी ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते होकर चलती है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने फाटक पर आरयूबी निर्माण के चले अमरजैंसी में ये बदलाव किया गया है।

ये ट्रेने रहेगी रद्द

  • गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून को रेवाड़ी के स्थान पर अलवर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाड़ी-अलवर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 27 जून को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अलवर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अलवर-रेवाड़ी स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
TRAIN 1

रेगुलेट रेलसेवाएं

  गाड़ी संख्या 09408, दिल्ली सराय-भुज ट्रेन 26 जून को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर 1 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-साबरमती ट्रेन 26 जून को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-साबरमती ट्रेन 27 जून को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।  

इस ट्रेनों को बदले रूट

  • गाड़ी संख्या 14312, भुज-बरेली ट्रेन 27 जून को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं रींगस व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन 27 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं रींगस व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
 
  • गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर ट्रेन 26 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं नारनौल व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14311, बरेली-भुज ट्रेन 27 जून को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं नारनौल व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।