Dharuhera: ठाकुर जी मंदिर में विशाल भंडारा

Dharuhera
Dharuhera

Dharuhera: यहां के मुख्य बाजार स्थित ठाकुर जी मंदिर में मंदिर कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से बुधवार को विशाल भंडारे का अयोजन किया गया।

मंदिर के पुजारी   त्रिभुवन कोशिक ने बताया कि हर साल की भांति मंदिर में विशाल भंडारा किया। सुबह हवन के बाद भंडारे में बडी संख्या में श्रऋालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर बाबू यादव, सतीश, ताराचंद, राहुल कोशिक, लखपत, मंगल अग्रवाल , महेंद्र जांगडा, राजेश सोनी, गोविंद, जगदीश, डा सुभाष व राहुल आदि मोजूद रहे।