Political News: हरियाणा में विधासभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं। हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधू Kiran Chaudhary (Kiran Choudhary) ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति (Shruti Choudhary) के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
टिकट को लेकर थी नाराज दोनों मां बेटी
बता दे कि तोशाम से विधायक Kiran Chaudhary की बेटी श्रुति चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से तीन बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। इतना ही नहीं 2009 के चुनाव में श्रुति चौधरी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन मोदी लहर के चलते 2014 और 2019 में वह भापजा से हार गई थीं। इस बार के हाईकमान ने श्रुति चौधरी का टिकट काटकर राव दान सिंह को दे दिया।
Political News: मां बेटी ने 40 साल बाद क्यों छोडी कांग्रेस, ये बताई वजय
टिकट देने के बाद से श्रुति चौधरी और उनकी मां Kiran Chaudharyनाराज चल रही थीं। कई दिनों से इनके ब्यान भी मीडिया पर आ रहे थे। चुनाव के पहले से ही लग रहा था ये जल्द ही काग्रेस को विदा कहने वाली है। जिसका कांग्रेस को डर था वहीं हो गया। दोनों मां और बेटी के भाजपा में शामिल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं।
राव दान सिंह ने चुनाव में अपनी हार के पीछे मां बेटी को ही जिम्मेदार बताया था। वहीं किरण चौधरी ने पार्टी नेतृत्व के टिकट वितरण के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर सही प्रत्याशियों को पार्टी चुनाव मैदान में उतारती तो कांग्रेस हरियाणा में और सीटें जीत सकती थी। टिकट वितरण के समय से दोनो ग्रुपों में तनातनी आ रही थी। इसी तनातनी के चलते ये पार्टी बदली जा रही है।
Shruti Chaudhary ने भी अपने इस्तीफे में हरियाणा कांग्रेस पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाया है। त्यागपत्र में माध्यम से श्रुति ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी 100 फीसदी स्वार्थी हो गई है। इतनी पुरानी कार्यकर्ता होने के बावजूद में आवाज केा दबाया गया है। मैं अपने हितों से समझौता नहीं कर सकती। इसलिए अब मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है ताकि मैं अपने लोगों के हितों को बनाए रख सकूं।
व्यक्तिगत जागीर बनी कांग्रेस पाटी:Kiran Chaudhary
Kiran Chaudhary ने कहा कि पार्टी में मेरे जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी आवाज को दबाकर मुझे अपमानित किया गया है। साथ ही मेरे खिलाफ साजिश भी रची गई है
किरण ने आगे लिखा कि आधुनिक हरियाणा के निर्माता बंसीलाल और मेरे दिवंगत पति चौ. सुरेंद्र सिंह की समृद्ध विरासत की भी प्रतिनिधित्व करती हूं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को व्यक्तिगत जागीर के रूप में चलाया जा रहा है।
किरण ने कहा कि मेरा लक्ष्य और उद्देश्य हमेशा राज्य और देश के लोगों की सेवा करना रहा है। इसीर भावना को लेकर में कांग्रेस से त्यागपत्र दे रही हूं
कांग्रेस हाईकमान के सामने रखें- उदयभान सिंह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने किरण चौधरी द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने पर पलटवार किया और कहा कि उन्हें कोई भी शिकायत है, तो हाईकमान के सामने रखनी चाहिए। इस तरह से मीडिया में जाकर बयानबाजी से पार्टी की छवि धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि किरण चौधरी ही नहीं, बल्कि बाकी नेताओं को भी अपनी बात हाईकमान के सामने पार्टी संगठन में रखनी चाहिए। अगर, उनको कांग्रेस में कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा, जो कभी भी दूसरी जगह जा सकते है।