रेवाडी:प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये या इससे कम वार्षिक आय वाले परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।Haryana crime: व्यापारी ने किया करोडो रूपए का गबन, परिवार सहित फरार
शनिवार को धारूहेडा में छह सेंटर पर आयुष्मान कार्ड वितरित किए। भगत सिंह चौक पर समाजसेवी चेयरमैन कंवर सिंह के भाई बल्ली यादव ने तथा वार्ड 3 में फार्मसी आफिसर सुनील सोनी ने कार्ड वितरित किए।
स्वास्थ्य केंद्र धारूहेडा के प्रभारी डा जय प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कवर होने वाले एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Haryana crime: व्यापारी ने किया करोडो रूपए का गबन, परिवार सहित फरार
अंत्योदय परिवार के सदस्य किसी भी सीएससी सेंटर पर पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की थी। इस मौके पर त्रिलोक धारीवाल, राजेंंद्र सिंह, रमेश कुमार, धमेंद्र, महेंद्र सिंह मौजूद रहे।