Fire in Rewari: धारूहेड़ा के गांव आकेड़ा में बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से एक घर में भयकर आग लग गई, जिससे घर सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर धारूहेड़ा से आई दमकल टीम ने (Fire in Aakeda) करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना से सेक्टर पुलिस बिजली कर्मचारी भी मौके पर पहुंचें।
बता दे कि नारायण विहार कालोनी करीब तीन दशक से बसाई हुई है। इसके उपर से 66 हजार की हाईंटेंशन गई हुई है। सोमवार को तारों में हई सर्पाकिंग से मीठालाल के मकान मेंं आग लग गई। देखते ही दखते आग ने विकराल रूप घारणर कर लिया।

हाईटेंशन तारों में स्पार्किंग, घर में लगी आग, सामान जलकर राख
मची अफर तफरी: आग लगने से सूचना से लोगों ने बिजली आपूर्ति कटवाई तथा फायर बिग्रेड का सूचना दी। मौक पर पहुची दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक काफी सामान जल चुका था।
पडोसी की लापरवाही से हुआ हादसा: मौके पर पहुचे बिजली की टीम ने जब पूछताछ की तो पता चला कि इस मकान के पास कोई नया मकान बनाया जा रहा है। जिसने अपने पास खंभें मे लाइट के नंगे तार लगाने के लिए छत से चढकर बिजली तारे फैके तो उपर से जा रही हाईटैशन तारों से स्पाकिंंग हो गइ तथा मकान में आग लग गई। मौेक पर पहुंची पुलिस व बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से फोटो खेची है ताकि आगें जांच करके कार्रवाई की जाए।
















