Rewari: योग दिवस की तैयारियों को लेकर सेक्टर चार हाउसिंग बोर्ड में रविवार को योगाभ्यास करवाया गया। योगाचार्य रामकिशन यादव ने बताया कि नियमित योग करने से न केवल मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं काया भी निरोग रहती है।
आधुनिक खानपान के चलते शरीर मेंं पनपन वाली बीमारियों से बचाव के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है। हाउसिंग बोर्ड के पार्क में रोजना योगाभ्यास करवाया जाता है। इस मोके पर 50 से अधिक लोगो ने योगाभ्यास किया।