Rewari: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एक बार फिर शर्मशार वारदात हो गई। हाईवे पर एक खेत ने तीन युवकों ने नाबालिग (Gangrap) से गैंग रैप किया। जब वह बेहोश् हो गई वे उसे छोडकर फरार हो गया है। नाबालिक उनके हत्थे कैसे चढी। कौन है वे युवक जिन्होंने किया रैप………
पुलिस के अनुसार रेवाड़ी (Rewari News) जिले के एक गांव की रहने वाली 14 साल की लड़की को 13 जून की रात को अपने प्रेमी के साथ कार से फरारा हा गई। प्रेमी ने कार दिल्ली-जयपुर हाईवे के किनारे खड़ी कर दी। वह लड़की को हाईवे से सटे एक गांव के खेत में ले गया। यहां दोनों रात के अंधेरे में अकेले बैठे बात कर रहे थे।
खेत में पकडी लडकी: अक्समात तीन युवकों उन प्रेमी के पास पहुंच गए। तीनों लडको ने प्रेमी को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की। परेशान होकर व डरके वह आरोपी प्रेमी वहां से भाग गया।
तीनो नें किया रैप: प्रेमी के जाने के बाद तीनों आरोपियों ने खेत में ही नाबालिग पकड (Gangrap) लिया तथा उसे रैप किया। तीनोंं के रैप से नाबालिग बेहोश हो गई। इसके बाद वे उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।