Rewari: जिले में लू व गर्मी चरम सीमा पर है। डूंगरवास के युवकों बुधवार को हाईवे पर (NH 48 Dharuehra)राहगिरों को मीठा व ठंडा पानी पिलाया। ग्रामीणों की ओर से पिछले 15 से जगह जगह छबील लगाकर राहगिरों को पानी पिलाया जा रहा है।
इस मौके पर प्रदीप पंच, लखन, अशोक, दीपक, हिमांशु, आकाश, अरुण, ललित,अनिल, मनीष, स्वामी नवीन, जोगेंद्र, विक्रांत, प्रीतम, अरुण, नीरज, महेश, कुणाल, विवेक, अमन, राहुल आदि मौजूद रहे।