मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: जींद की 5 ग्राम पंचायतें लोक सभा चुनाव को लेकर होगी सम्मानित, जानिए क्या है इन पंंचायतों में खास

On: June 11, 2024 11:43 AM
Follow Us:

Haryana: मतदान बढाने के लिए एक सामाजिक संगठन ने नहीं पहल की है। लोकसभा चुनावों में एक नई पहल करते हरियाणा के जींद जिले (Jind District) की उचाना विधानसभा क्षेत्र की 5 पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।

बता दे कि मतदान को बढाने के लिए उचाना अधिकार मंच द्वारा लोकसभा चुनावों में एक नई पहल करते हुए घोषणा की थी। जिस हल्के के जो 5 गांव सबसे ज्यादा मतदान करेंगे, उन्हें नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। अब लोकसभ का मतगणना हो चुकी है तथा सारा रिकोर्ड आ चुका है।

यह भी पढ़ें  Weather Alert: Delhi Haryana NCR में ​बारिश का अलर्ट, ठंड छुडाएगी कपकपी, जानिए कल कैसा रहेगा मौमस

Election

जानिए कि गांव में हुआ कितना मतदान
ज्योति प्रकाश ने बताया कि रोजखेड़ा गांव में सबसे ज्यादा 76% मतदान , सेढ़ा माजरा में 74.71%, कालता गांव में 74.58%, कुचराना खुर्द में 73.98% और जीवनपुर में 73.58 % मतदान हुआ था। टॉप रहे पांचों गांवो को सामाजिक संठगन की ओर से सम्मानित किया।

जानिए कब किए जाएंगे सम्मानित
उचाना अधिकार मंच के प्रधान ज्योति प्रकाश कौशिक उर्फ जेपी ने बताया कि 16 जून को रोजखेड़ा गांव, 22 जून को सेढ़ा माजरा, 23 जून को कालता गांव, 29 जून को कुचराना खुर्द और 30 जून को जीवनपुर गांव में सम्मान- समारोह आयोजित होगा, जिसमें नकद राशि देकर ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Rewari News: महेंद्रगढ से लापता बच्चा धारूहेड़ा में बरामद

 

इतनी रााशि देकर किया जाएगा सम्मानित
घोषणा के चलते  Top Voting  करने वाली पांच पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। रोजखेड़ा ग्राम पंचायत को 21 हजार रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद, सेढ़ा माजरा को 11 हजार, कालता को 7,100, कुचराना खुर्द को 6,100 रूपए और जीवनपुर ग्राम पंचायत को 5,100 रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now