Haryana: मतदान बढाने के लिए एक सामाजिक संगठन ने नहीं पहल की है। लोकसभा चुनावों में एक नई पहल करते हरियाणा के जींद जिले (Jind District) की उचाना विधानसभा क्षेत्र की 5 पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।
बता दे कि मतदान को बढाने के लिए उचाना अधिकार मंच द्वारा लोकसभा चुनावों में एक नई पहल करते हुए घोषणा की थी। जिस हल्के के जो 5 गांव सबसे ज्यादा मतदान करेंगे, उन्हें नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। अब लोकसभ का मतगणना हो चुकी है तथा सारा रिकोर्ड आ चुका है।
जानिए कि गांव में हुआ कितना मतदान
ज्योति प्रकाश ने बताया कि रोजखेड़ा गांव में सबसे ज्यादा 76% मतदान , सेढ़ा माजरा में 74.71%, कालता गांव में 74.58%, कुचराना खुर्द में 73.98% और जीवनपुर में 73.58 % मतदान हुआ था। टॉप रहे पांचों गांवो को सामाजिक संठगन की ओर से सम्मानित किया।
जानिए कब किए जाएंगे सम्मानित
उचाना अधिकार मंच के प्रधान ज्योति प्रकाश कौशिक उर्फ जेपी ने बताया कि 16 जून को रोजखेड़ा गांव, 22 जून को सेढ़ा माजरा, 23 जून को कालता गांव, 29 जून को कुचराना खुर्द और 30 जून को जीवनपुर गांव में सम्मान- समारोह आयोजित होगा, जिसमें नकद राशि देकर ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।
इतनी रााशि देकर किया जाएगा सम्मानित
घोषणा के चलते Top Voting करने वाली पांच पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। रोजखेड़ा ग्राम पंचायत को 21 हजार रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद, सेढ़ा माजरा को 11 हजार, कालता को 7,100, कुचराना खुर्द को 6,100 रूपए और जीवनपुर ग्राम पंचायत को 5,100 रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।