मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

ATM Card बदलकर श्रमिक को लगाई 36000 Rs की चपत

On: June 9, 2024 10:42 AM
Follow Us:

धारूहेड़ा: कस्बे में  ATM Card बदलकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। एक बार फिर गिरोह ने एक श्रमिक एटीएम कार्ड बदलकर 36 हजार रूपए निकाल लिए।

Dharuhera Police  को दी शिकायतम में यूपी के अलीगढ के जिला आलमपुर के गांव इमलानी के रहने वाले दिनेश ने बताया कि वह फिलहाल धारूहेड़ा के ओम नगर में रह रहा है। वह 8 मई को ATM  से नकदी निकालने आया था। उसने तीन हजार नकदी निकाली। इसी बीच पीछे खडे युवक ने कहा में मै आपकी स्टेटमेंट निकाल देता हूं।

यह भी पढ़ें  Haryana News: उखड़े उखड़े से नजर आए "हुजूर" धन्यवाद रैली में राव के तेवर हुए तल्ख़ -सीएम को कराया कद का अहसास

वह स्टेटमेंटर लेकर घर आ गया। कुछ देर उसके पास चार बार में 36 हजार रूपए कटने का मैसेज आया। जब उसने कार्ड चैक किया तो वह किसी ओर का था। एटीएम में पास खडेे युवक ने उसका एटीएम बदलकर कर उसे 36 हजार की धोखाधडी कर ली।

पु​लिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे दो दिन एक महिला को ATM card  बदलकर 16 हजार की ठगी कर ली थी।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now