Khatu Shyam प्रमियो को झटका, बंद होंगे इस दिन मंदिर के कपाट, जानिए क्यों?

KHATU SHYAM 1

Khatu Shyam: हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए मंदिर आते है।अगर आप भी खाटूश्याम जी (Khatu Shyam) के भक्त हैं और शीश के दानी के दर्शनों के लिए खाटू जाने की सोच हे है जरा रूकिए। 10 जून को श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा पूजा व तिलक के कारण मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।

 

खाटू प्रेमियों के लिए यह खबर बहुत जरूरी है ताकि आपका समय बर्बाद नहीं हों। बता दे कि श्याम जी के मंदिर के कपाट बंद होने जा रहे हैं। मंदिर कमेटी की तरफ से आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है।

KHATU SHYAM

श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों से अपील करते हुए कहा गया है कि दिनांक 10 जून को श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा पूजा व तिलक के कारण मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इसलिए 9 जून 2024 को रात 10 बजे से 10 जून 2024 शाम 5 बजे तक श्याम प्रभु के दर्शन आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे।

कमेटी द्वारा अपील की गई है कि श्रद्धालु इस अवधि के उपरांत ही दर्शनों के लिए आए। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए मंदिर आते है। दूर दराज से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए ये नोटिस जारी किया है।