Political News Haryana : लोकसभा में भाजपा को केवल 5 सीट ही मिली है। वही अब हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार संकट छाह गए है। जिसको लेकर हलचल मची हुई है। बीजेपी के पास 41 विधायक हैं जबकि उसे 45 विधायक (MLA) चाहिए।
पार्टी को एक ओर बडी राहत मिली कि 5 जून करनाल सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम नायब सिंह ने जीत हासिल की। लेकिन इस जीत के बावजूद भी पार्टी के पास विधायकों की संख्या 41 ही है। 4 विधायको को अपने पाले में लाना अब नायब सैनी के लिए गले की फासं बनी हुई है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस संकट से निकलने के लिए हर संभव कोशिश में लगी हुई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी (JJP) के दो विधायकों से मुलाकात की है, जिसके बाद राजनीति हलचल ओर भी तेज हो गई।
सीएम सैनी और मनोहर लाल खट्टर ने जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा से मुलाकात की है और आगे की रणनीति पर चर्चा की है। बताया जा रहा है दोनों विधायक बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं, जिसके बाद भी उसका नंबर बहुमत तक पहुंचता दिखाई नहीं दे रहा है। इनके बावजू इनकी संख्या 43 ही होगी। अभी दो की संख्या कम है।
कांडा का भी समर्थन मिला
अगर बहुमत के आंकड़े की बात करें तो बीजेपी के पास 41 विधायक हैं और उसे हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा का समर्थन मिला हुआ है। ऐसे में उसके पार विधायकों की संख्या 42 हो गई है। दो जजपा से आने की उम्मीद है ऐसे में इनकी संख्या 44 हो सकती है। लेकिन जरूरत 45 की है।