Environment Day : हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शहीद दशरथ राजकीय मॉडल स्कूल पीथडावास में विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर भाषण व पैंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। रेली को क्षेत्रीय अधिकारी हरिश कुमार ने रवाना किया।
इस मौके पर बच्चो को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेड़ पौधे लगाने की अपील की गई। जागरूकता रैली का नेतृत्व कर रहे योगेंद्र वर्मा ने बढते प्रदूषण को रोकने ज्यादा से ज्यादा पोधारोपवण करना ही एकमात्र उपाय है।
बिना पेड़ पौधे लगाए पर्यावरण का संरक्षण नहीं हो सकता है। इस मौके पर रीनू यादव जिला विज्ञान विशेषक्ष, एसडीओ प्रवीण कुमार ने विद्यार्थियों को पर्यावरण बचाने का सकंल्प दिलाया।
इस मौके पर बच्चो को जूट के बैग व एईडी बल्ब भी वितरित किए गए। प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार, बबरूभान, रविंद्र प्रकाश, यशवंत राव, महिपाल, सविताराज, हरपाल, आशीश गुप्ता, अनिल शर्मा आदि मौजदू रहे।