Dharuhera: कस्बे के गाँव डूंगरवास में जन कन्याण के लिए दिलेर भगत ने बाबा रूपादास व जोतराम बाबा के मन्दिर में सात दिन के लिए ग्यारह धूनी तपस्या की । रविवार को उनका सात दिवसीय तपस्या का समापन हो गया है।
हेमन्त यादव ने बताया की दिलेर भगत हर साल गर्मीयों में जन कल्याण के लिए तपस्या करता है। आसमान से आग बरस रही है धरती तप रही है। गर्मी से सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके है , गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे है।
ऐसे में 45 डिग्री के भीषण गर्मी और 300 से उपलो की 11 जगह पर धूनी जलाकर उनके बीच में बैठकर घोर तपस्या की गई रविवार को ग्रामीणो ने उसने तपस्या समाप्त होने स्वागत किया।
इस मोके पर प्रदीप, राजू, सोनू, परमजीत, बलवान, निखिल, विक्रम, अमन रजनीश, राहुल, तुलाराम, कविता, सुमन सरिता, प्रिया, माया, रेखा, सीमा, शकुंतला व पुष्पा मोजूद रही।