Rewari Ringas Summer Special Rail Service: खाटू प्रेमियो के लिए तोहफा, एक जून से चलने वाले ट्रेन का देखें शेड्यूल

KHAU TRAIN

Rewari Ringas Summer Special Rail Service: खाटू प्रेमियो के बडी राहत भरी खबर है। गर्मी के मौसम में खाटू श्याम जी जाने के लिए श्रद्धालुओं व यात्रियों को एक ओरे तोहफा दिया है। रेलवे की ओर से Rewari Ringas Summer Special Rail Service  का संचालन करेगा। यह रेल सेवा एक जून से शुरू होगी जो 30 जून तक श्रद्धालुओं को सेवा मिलेगी।

 

Rewari Ringas Summer Special Rail Service बता दे कि श्रऋालुओं की भीड को देखते हुए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन एक से 30 जून तक किया जाएगा। रेलवे खाटू श्याम जी जाने के लिए श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए Rewari Ringas Summer Special Rail Service  का संचालन करेगा। यह रेल सेवा एक जून से शुरू होगी जो 30 जून तक श्रद्धालुओं को सेवा मिलेगी।

यह रहेगा रूट : यह रेल सेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में आठ द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।

 

 

रेवाड़ी-रींगस- रेवाड़ी मार्ग पर ट्रेन 12 ट्रिप करेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस समर स्पेशल रेल सेवा एक जून, दाे जून, आठ जून, नौ जून, 15 जून, 16 जून, 17 जून, 18 जून, 22 जून, 23 जून, 29 जून व 30 जून को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।