Haryana: रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र में लहराया परचम

रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र में लहराया परचम
रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र में लहराया परचम

Haryana: किकबोक्सिंग वोको इंडिया स्पोर्ट एसोसिएसन की ओर आयोजित नेशनल लेवल प्रतियोगिता (national news) में सराहनीय प्रदर्शन करते तीन खिलाडियों ने चार मेडल जीते है। खिलाड़ियों के कापड़ीवास पहुंचने पर स्वागत किया गया।

बता कि महाराष्ट्र में 22 से 26 मर्ई तक शिवाजी छतरपति इंदौर सटेडियम पुणे में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे लगभग तीन हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया । कापड़ीवास के तीन खिलाड़ियों ने भाग लियाI

जिसमे रितिका चौधरी पुत्री देवेंद्र सिंह ने 40 किलोग्राम में ब्रोज मेडल, दिपांशी चौधरी पुत्री ड़ा धर्मेन्द्र सिंह ने 62 किलोग्राम में ब्रोज और कार्तिक चौधरी पुत्र देविंदर ने 30 किलोग्राग में सिल्वर व ब्रोज मेडल जीत कर हरियाणा (Haryana News) व जिला रेवाड़ी (Rewari news) व अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

कार्तिक जाएगा हंगरी: कार्तिक चौधरी का इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी चयन हो गया है। दिसंबर महीने में वे हंगरी हरियाणा की ओर से खेलने जाएंगे । कार्तिका का दावा है वह वहां पर अवश्य मेडल जीतकर लाटेगा।

ये रहे मौजूद गांव पहुंचने पर कापडीवास के सरपंच खजान सिंह , देशराज शर्मा प्राचार्य, जलसिंह मास्टर , भवानी पंच, रोहित यादव, सतबीर शर्मा , सुनील यादव, रामफल , संजय यादव , बलजीत यादव , संजू यादव, विजय पाल ,ओमप्रकाश ने स्वागत किया।