Crime : गांव मालपुरा (malpura )में एक प्लाट पर कब्जा की नियत से एक परिवार को पांच लोगो ने मां व बेटे के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान ने केवल घायल हो गए वही मां के दो दांत भी टूट गए है। थाना धारूहेडा (Dharuhera Police) पुलिस को दी शिकायत में मालपुरा निवासी प्रवीन ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है।
गेट पर खडी महिला पर किया हमला
25 मई को वह घर की छत पर था औऱ मेरी माता गायत्री देवी मेरे मकान के गेट के बहार खडी थी । उस समय हमारे घर के सामने रामनिवास, दिपक, अजय उर्मिला पत्नी रामनिवास, पुनम पुत्री रामनिवास मेरी मां से गायत्री देवी के साथ गाली गलोच करने लगे। मेरी माता जी को जमीन पर पटक कर निचे गिराकर मारा ।( Rewari crime)
मारपीट में टूटे महिला के दो दांत
सोर सुनकर निचे तो मेरे साथ भी साथ मारपीट शुरू कर दी। इनता ही नहीं उर्मिला ने मेरे हाथ को मुंह से काट लिया । इसके बाद मेरी पत्नी व आस पास के लोगो ने हमे छुडवाया । झगडे के दौरान मेरी माता दायने हाथ पर चोट लगी और उपर व निचे के सामने के दात भी झगडे के दौरान टूट गए है। पुलिस मेडिकल के आधार पर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।