Life Long Company Explosion : यहां की लाईफ लॉग कंपनी में डस्ट कलेक्टर से झुलसे 16 श्रमिको की मोत हो चुकी है। 62 दिन पुलिस ने इस हादसे में जिम्मेदार सहायक मैनेजर व मैनेजर लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपितो की पहचान पंजाब के माहोली निवासी सहायक मैनेजर कुलबीर व मैनजेर दयाराम नगर धारूहेडा निवासी प्रमोद के रूप में हुई है।
बता दे 16 मार्च को लाइफ लॉग कंपनी डस्ट कलैक्टर बलास्ट (Life long company Blast) हो गया था। उस दिन 39 श्रमिक झुलसे गए थे। झुलसे हुए श्रमिको को रेवाडी, धारूहेडा भर्ती करवाया गया था।
हालात गंभीर के चलते 23 श्रमिको 16 मार्च को रोहतक रैफर किया गया था। वहीं चार श्रमिको को दिल्ली सफरदंग रैफर किया गया था। दिल्ली में तीन तथा रोहतक में 13 श्रमिको की मोत हो चुकी है। बाकी कर्मचारियो को छुटटी मिल चुका है।
मधुवन रिपोर्ट के बाद हुई गिरफरी: पुलिस का कहना है मधुवन से आई रिपोर्ट के बाद सारा मामला साफ हो गया है। 27 मार्च को मुधवन से आई एफएसएस टीम ने कंपनी का निरीक्षण किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एसआईटी के साथ एफएसएल की ओर से टैक्ननीकल रिपोर्ट आने के चलते देरी हो गई
थी। दो आरोपितों को काबू किया है।
जगदीश, थाना प्रभारी धारूहेड़ा।