Dharuhera: हथियार के बल पर नकदी व मोबाइल लूटने वाला 10 साल काबू

हथियार के बल पर नकदी व मोबाइल लूटने वाला 10 साल काबू
हथियार के बल पर नकदी व मोबाइल लूटने वाला 10 साल काबू

वारदात के बाद चल रहा था फरार, मामले में 2 आरोपी पहले किए गिरफ्तार
Dharuhera:  दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर (NH 4 Dharuhera) ट्रक चालक और उसके साथियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर नकदी व मोबाइल लूटने के मामले में एक और आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला पलवल के गांव उटावड हाल आबाद गांव नुनेरा गुरुग्राम निवासी नौमान उर्फ़ नम्मा उर्फ़ इनामुल हसन के रूप में हुई है।

राजस्थान के जिला अजमेर के गांव उनूतिया निवासी जाकिर हुसैन ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह अपने दो साथी गूड्डु व शारुख के साथ गाड़ी में पशु भरकर नसीराबाद से दिल्ली गाजीपुर मण्डी में बेचने के लिए आया था।

 

जो गाड़ी खाली करने के बाद वह करीब 38 लाख 67 हजार रूपये नकद लेकर अपने साथी गूड्डु व शारुख के साथ दिल्ली से नसीराबाद के लिए रवाना हुआ था।

16 मई 2014 को जब वह कापड़ीवास पहुचे तो कुछ लोगो ने उन्हें हथियार के बल पर बंधक बना लिया तथा उनकी नकदी व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।

 

जिस पर पुलिस ने (Rewari Police)  आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में मामला दर्ज करके मामले में दो आरोपी इस्लाम खान व अलताफ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई रकम से करीब एक लाख 10 हजार रूपये व 01 देशी कट्टा बरामद कर लिया था।

लिया रिमांड पर: पुलिस ने इस मामले में संलिप्त एक और आरोपी नौमान उर्फ़ नम्मा उर्फ़ इनामुल हसन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।