मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Masani Barrage: क्या यहीं था पूर्व सीएम मनोहर का सपना, ऐसा हो साहबी बैराज अपना ?

On: May 16, 2024 8:19 PM
Follow Us:

Masani Barrage: करीब 400 एकड में भरा गंदा पानी… दिनभर उठती दुर्गंध… 2018 में क्या यही सपना पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जनता को दिखाया था…साहबी बैराज की बदहाली पर पर एक दर्जन गांवो के लोग आसू बहा रहे है। कैसे कैसे झूठे सपने दिखाकर जनता का गुमराह करके यहां पर रेवाडी के गंदे पानी की स्टोरेज का स्थान बना दिया है।  Masani Barrage

करीब 8 साल पहले साहबी (मसानी)  (Masani Barrage)बैराज की करीब 500 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर के जूलॉजिकल एंड नेचर पार्क की याद अब लोगो का आने लगी हैं। मनोहर सरकार ने क्या क्या सपने दिखाए। स्वयं भी दौरा किया…. लेकिन सारी प्लानिंग केवल दूषित पानी की झील बनकर रह गई हैं

यह भी पढ़ें  Haryana: बॉडी बिल्डिंग के गुर सिखाने को लेकर किया सम्मानित
करीब 400 एकड में भरा गंदा पानी... दिनभर उठती दुर्गंध...
करीब 400 एकड में भरा गंदा पानी… दिनभर उठती दुर्गंध…

जानिए… नेचर पार्क प्रोजेक्ट जिसमें टेंडर तक किए थे
राज्य सरकार ने हरियाणा के 50 वर्ष पूरा होने पर 1 नवंबर 2016 को कई तरह की घोषणाएं की थी। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित मसानी बैराज (साहबी) पर 500 एकड़ जमीन पर नेचर पार्क विकसित करने की योजना बनाई तथा उसे स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल किया। इसके बाद यहां झीलें तैयार की गई। तार-बाढ करके एक लाख से ज्यादा पौधे भी लगाए।

करीब 400 एकड में भरा गंदा पानी... दिनभर उठती दुर्गंध...
करीब 400 एकड में भरा गंदा पानी… दिनभर उठती दुर्गंध…

बांध की कुल 1648 एकड़ जमीन

  • 1648 एकड़ जमीन है मसानी बैराज क्षेत्र में है। जो कि सिंचाई विभाग के अधीन रही है।
    500 एकड़ में बांध फैला हुआ है।
    1148 एकड़ बाकी जमीन खाली है।
    1148 में से 500 एकड़ जमीन वन विभाग को प्रतिपूर्ति पौधरोपण के लिए दी जा चुकी है।
    648 एकड़ शेष जमीन के ज्यादातर हिस्से में नेचर पार्क प्रस्तावित किया गया है।
यह भी पढ़ें  Haryana News: शिक्षा विभाग ने गेस्ट टीचर्स को दीपाली पर दिया बडा झटका, सारी उम्मीदों पर फिरा पानी

Masani Barrage-झील में पानी भी छोड़ा गया। अगस्त 2018 में हरियाणा वन विकास निगम की ओर से बोटिंग व फूड कोर्ट आदि के लिए टेंडर भी छोड़ा गया है। तब कहा गया सबकुछ प्लानिंग के अनुसार रहा तथा एजेंसी मिलती है तो अक्टूबर तक यहां बोटिंग शुरू करा दी जाएगी। लेकिन उसके बाद कई अक्टूबर चले गए आज तक वो योजना सिरे नहीं चढी।

Masani Barrage-करीब 400 एकड में भरा गंदा पानी... दिनभर उठती दुर्गंध...
Masani Barrage-करीब 400 एकड में भरा गंदा पानी… दिनभर उठती दुर्गंध…

चिड़ियाघर भी बनाना था Masani Barrage
साहबी बैराज क्षेत्र में फूड कोर्ट के साथ ही एडवेंचर कैंप, बोटिंग व गतिविधियां शुरू करने की प्लानिंग हुई। चिड़ियाघर भी विकसित किया जाना था। सैकंडों तरह के जीव जंतु रखे जाने थे। मगर 2018 के बाद यहां किसी तरह की प्लानिंग पर काम नहीं हुआ। जनप्रतिनिधियों और निगम के उच्च अधिकारियों ने योजना को पूरी तरह फीका कर दिया।

यह भी पढ़ें  Special Train in Hisar: 60 साल बाद हरियाणा के हिसार को रेलवे से मिली ऐसी सोगात, जानिए पूरी टाइमिंग और स्टेशन

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now