Fire in Rewari : गर्मी का सीजन आते ही आगजनी की घटनाए बढ गई है। एक बार हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव सुठानी में बने स्क्रैप के गोदाम में भीषण आग लग गई। आगजनी के चलते काफी सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही (Fire in Bawal) दमकल विभाग से बावल व धारूहेडा की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल विभाग के अनुसार गांव सुठानी के बस स्टैंड के निकट स्क्रैप का गोदाम बना हुआ है। सड़क किनारे खेत में बने इस गोदाम में कई माह से कंपनियों से निकलने वाला कबाड़ को जमा किया था। गुरुवार को कबाड़ में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलती चली गई। चारों तरफ आग का धुआं फैल गया। आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
दो घंटे में पाया काबू: आग इतनी भीषण लगी कि गोदाम के पास खडे एक पुराना कैंटर और बाइक भी जल गई।
आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई।
सूचना के बाद दमकल विभाग से बावल व धारूहेडा से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।