मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

ट्राफिक लाईट खराब, Bhagat Singh Chowk पर लगा भयंकर जाम

On: May 14, 2024 5:36 PM
Follow Us:

Dharuhera : लाखों रूप्ए लगाकर भगत सिंह चौक  (Bhagat Singh Chowk)पर लगाई गई ट्राफिक लाईट मंगलवार दोपहर अचानक ढप हो गई। वाहनों को जल्द बाजी में निकालने की होड में भगत सिंह चौक पर भयंकर जाम लग गया। जाम के चलते काफी देर वाहन चालक चौक पर फसे रहें

बता दे कि करीब 15 लाख की लागत से करीब सात महीने पहलें  (Bhagat Singh Chowk) ट्राफिक लाईट लगाई गई थी। वैसे तो लाइट लगाने के बाद से ही सही चल रही थी। लेकिन मंगलवार को दोहपर लाईट अचानक बंद हो गई। लाईट के बंद होने से वाहनो के निकालने के चलते लंबा जाम लग गया।

यह भी पढ़ें  महिला पहलवानों का सडको पर धरना प्रदर्शन खत्म, जानिए क्या है आगे की रणनीति
Bhagat Singh Chowk
Bhagat Singh Chowk

जाम में फसे वाहन: चूकि दोहपर कंपनियों के वाहनो के जाने व आने का समय रहता है ऐसे में दोहपर काफी चोक पर काफी भीड रहती है। इसी के चलते दोहपर भयकर जाम लगा रहा। सबसे अहम बात मगलवार  (Bhagat Singh Chowk) को ट्राफिक लाईट होने के चलते यहां पर केवल एक ही गार्ड तैनात रहता है, लेकिन मंगलवार को उस गार्ड को कहींं ओर तैनात किया गया था।

यातायात प्रभारी दलीप यादव ने बताया कि जैसे ही हमें जाम लगने की सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंच गई थी। बैट्री में अचानक कोई फाल्ट आने से ट्राफिक लाईट बदं हो गई। जाम को खुलवाया दिया तथा ट्राफिफ लाईट (Trafic light ) भी चालू हो गई है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera news: बेटी बचाओ अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now