Rewari Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आर्मी के जवान को कूचला
Rewari Accident: जिले के गांव गुरावड़ा के पास एक तेज रफ्तार (Big accident in Rewari) ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया।
रोहडाई पुलिस के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव पाली निवासी अशोक कुमार (43) आर्मी से रिटायर्ड हुए थे। वे किसी काम से सुबह झज्जर जिले के गांव कुलाना में स्कूटी लेकर गए थे। जब काफी देर तक उनका फोन नहीं आया तो उसके बेटे के (Mobile ) मोबाइल पर फोन किया। फोन पुलिसकर्मी ने उठाया और कहा कि सड़क दुर्घटना में इनकी की मौत हो गई।
सूचना पाकर परिजन भी सिविल अस्पताल पहुचें। पुलिस ने बतया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसके पिता की स्कूटी को रेवाड़ी-रोहतक हाइवे पर गांव गुरावड़ा के पास टक्कर मारी है। जिससे उनके पिता की मौत हुई है। पुलिस ने बेटे तरुण की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने शनिवार को का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को (FIR in Rewari) सौंप दिया है। अचानक हुए हादसे से घर में मातम छा गया है।