Dharuhera:: दिल्ली जयपुर हाईवे (NH 48) पर कर्मा फिलिंग स्टेशन बाइक से आए पांच युवको ने सैल्जमैन पर कातिलाना हमला बोल दिया। जिसे एक कर्मचारी घायल हो गए। उसे मीरपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। मारपीट की वारदात पंप लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
थाना धारूहेडा पुलिस (Dharuhera Police) को दी शिकायत में नेचाना निवासी मोनू ने बताया कि रात को संदीप कुमार , राजसिंह , तरुण यादव , विनोद कर्मा पेट्रोप पर डयूटी पर थे । सुबह करीब 4 बजे 2 मोटरसाईकिल पर 5 लडके पंप पर आए। जिनके तीन के हाथ मे लोहे की रोड तथा एक लडके पास तो फरसानुमा हथियार था।
पांचों युवक एकदम पम्प पर आये और आते ही पम्प पर बैठे सैल्जमैन संदीप पर हमल बोल किया। बचाव मे जब दूसरे कर्मियों ने कुर्सी उठाकर बचाव किया । इसके बाद वो पांचो लडके मोटरसाईकिल सहित भाग गये।
जाते जाते उन्होंने जान से मारनी धमकी दी। पुलिस ने मारपीट करने वा जाने से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।