Dharuhera: खिलाडियों को विपुल गार्डन सोसायटी में किया सम्मानित

खिलाडियों को विपुल गार्डन सोसायटी में किया सम्मानित
खिलाडियों को विपुल गार्डन सोसायटी में किया सम्मानित

Dharuhera : दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित विपुल गार्डन सोसायटी  (Vipul Garden ) मे रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया  गया। इस मौके पर ​आरडब्लूए के प्रधान चरण सिंह व वार्ड 17 की पार्षद पुष्पा देवी ने ताईक्वाडो प्रतियोगिता में विजेताओ को सम्मनित किया तथा उनके उज्ज्वल ​भविष्य की कामना की।

vipul gardan 2

कोच दिलीप कुमार ने बताया कि हरियाणाा सोनीपत में आयोजित ताइक्वानडोंं प्रतियोगिता में सोसायटी खिलाडी अनिकेत यादव, जय यादव व हिरोनिका यादव ने ब्लैक बेल्ट में जीत दर्ज करवाइ।

 

उनका रविवार को सोसायटी मे आरडब्लूए व सोसायटी वासियो की ओर से स्वागत किया गया। इस मोके पर कंवर सिंह, ,मास्टर मुकेश यादव , अनिल यादव , मनिषा , नीतू शर्मा , रजनी ,रेणु सीमा यादव, विजय सैनी आदि मौजूद रहे।