Rewari: Dharuhera के 25 गांव की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज

power cut 2

Rewari: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से बिजली के तारों की मरम्मत का कार्य जारी है इसी के चलते (jonawas feder) जोनावास लाइन पर 27 अप्रैल को मेंटेनेंस के कार्य किया जाएगा।

शनिवार जोनावास फीडर  (rewari news)  से जुडे 25 गांवो में सुबह 8:00 से शाम 1:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। निगम के एसडीओ आशीष मित्तल ने बताया कि 220 केवी रेवाड़ी से 33 केवी जोनावास के बीच लाइन पर बिजली निगम की ओर से मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा।

जिसके चलते शनिवार को सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 तक 5 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके दौरान आरडीएस के चार फीडर, जोनावास, मसानी मीरपुर,खटावली समेत 25 गांव की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।