Vipul Gardan RWA: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित विपुल गार्डन सोसाइटी में (Vipul Gardan RWA) गवर्निंग बॉडी के चुनाव शांति पूर्वक संपन हुए। चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि चौथी बार विकास संगठन टीम ने जीत दर्ज कराई है ।
चुनाव में प्रत्येक पदों के लिए दो-दो प्रत्याशी में आवेदन किया था। जिसमें विकास संगठन के चंद्रजीत सिंह प्रधान, विक्रम यादव उपप्रधान, जयप्रकाश बेनीवाल सचिव, रामदेव यादव कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र यादव ज्वाइंट सचिव पद पर चुने गए हैं इसके साथ-साथ ही मुकेश कुमार, सरोज सैनी, सुनीता सैनी, प्रवीण यादव, अरुण यादव और अनिल ने कार्यकारिणी मेंबर्स में जीत दर्ज की है।
Vipul Gardan RWA पूर्व प्रधान कंवर सिंह ने बताया कि सोसायटी में 447 मेंबर है। पांच पदो के साथ 6 कार्यकारिणी मेंबरो का तीन साल के चयन किया गया है। पहला चुनाव 2014 में हुआ था तथा दूसरा 2017, तीसरा 2021 व चौथी बार बॉडी से टीम तैयार की है।
चुनाव अधिकारी ने विजेताओ को शपथ दिलाई। प्रधान ने 50 मत से तथा उप्रधान ने 33 मत से, सचिव व ज्वाइंट सचिव ने 45 मत से तथा कोषाध्यक्ष में 40 मतो से जीत दर्ज करवाई है।