Rewari: नेहरू पार्क जो काफी दिनों से सफाई की व्यवस्था से खराब पड़ा हुआ था । रविवार को वार्ड पार्षद, अधिवक्ता व पार्क में धूमने आए लोगो ने अपना सहयोग करते हुए श्रमदान किया।
पार्क में एक समरसेबल की आवश्यकता थी जिसे लगाने की जिम्मेवारी प्रबुद्ध समाजसेवी ईश्वर सिंह गर्ग डहीना वाले ने ली। नगर परिषद के कर्मचारी व पार्क समिति में पार्क में घूमने वाले सभी व्यक्तियों का भरपूर योगदान मिला ।
इस मौके ये रहे मौजूद: सुनील भार्गव वरिष्ठ अधिवक्ता, नगर पार्षद राजेंद्र सिंघल, नगर पार्षद भूपेंद्र सिंह गुप्ता, रामचंद्र महेश कुमार स्वामी, बृजभूषण एडवोकेट, शरद गुप्ता, महेश, श्याम सुंदर सहगल, के के बंसीवाल, दिनेश कुमार सचदेवा, श्याम सुंदर, अशोक भल्ला, के के जांगड़ा, कैलाश गुप्ता, होशियार सिंह, दीपचंद, अमित उर्मिला, सुरेश, आशा, सरोज, महेश,कमलेश न सहयोग किया।