मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HVPNL: High Tension लाइनों के नीचे बने मकान मालिको को नोटिस जारी

On: April 21, 2024 6:53 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम  (HVPNL) ने कस्बे में High Tension लाइनों के नीचे बने निमार्ण को हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। धारूहेड़ा सब डिवीजन में 220,132 और 66 केवी लाइनों के नीचे घर व अन्‍य निर्माण करने वालों को निगम ने नोटिस भेजकर कार्रवाई शुरू करते हुए चेतावनी दी है कि अगर निर्माण नहीं हटाया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

एचवीपीएन के (HVPNL) एडीओ मोहित आजीवाल ने बताया कि ने ऐसे लोगों को  (Notice )  नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि इन लाइनों के नीचे निर्माण करने वाले बिजली निगम के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में पर्यावरण पर दीपावली टेस्ट! पहली बार पटाखों से मिट्टी और पानी का असर जांचेगा बोर्ड

 

HVPNL निगम अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अंदर इन लाइनों के नीचे बेतहाशा निर्माण किया जा रहा है, सबसे ज्यादा निर्माण मऊ, बावल, पंचगांव, मारुति व धारूहेड़ा बजरंग नगर और सरकुलर रोड में है।

धारूहेडा: हाईटैशन लाइनो के नीचे बनाए गए मकान
धारूहेडा: हाईटैशन लाइनो के नीचे बनाए गए मकान

इन बिजली की तारों की चपेट में आने से कई हादसे भी हो चुके हैं।  गर्मी में बिजली का लोड बढ़ने से बिजली की तारें लटक कर काफी नीचे आ जाती हैं। जिसकी वजह से हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें  Haryana: बिजली बिल डिफाल्टरो से बिल वसूली बना चुनौती !

220, 132 व 66 केवी लाइन के नीचे के स्थान को सुरक्षित कॉरिडोर में रखा जाता है। इसके नीचे निर्माण करना नियमों के खिलाफ है। बिना स्वीकृति विदुत लाईनों के नीचे निर्मित भवन, सडके या कोई भी निर्माण पूर्णतया अवैध है। भारतीय विदृयुत अधिनियम 1956 की धारा 140 एक नियम 77, 79 80 ओर 82 के तहत विद्युत लाईने नीचे निमार्ण करने से पहले अनुमति देना जरूरी है।

बिजली निगम समय-समय पर इस तरह के निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित कॉरिडोर के नीचे मकान निर्माण कर उसमें रहने के दौरान अगर कोई हादसा होगा तो बिजली निगम इसका जिम्मेदार नहीं होगा।

यह भी पढ़ें  Chief Minister Urban Housing Scheme : प्लाटों का ऑनलाइन ड्रा होगा आज

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now