Rewari: बार बार लोगो को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के बावजूद लोग इनके शिकार हो ही जाते है। एक बार फिर कस्बे के गांव जीतपुरा का एक दुकानदार इनका शिकार हो गया है। दुकानदार से क्रेडीट कार्ड अपडेट के नाम पर 58 हजार की ठगी (Cheating )कर ली।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में जीतपुरा के पवन ने बताया कि उसने रेवाडी में किरयाणा की दुकान की हुई है। वह 10 अप्रेल को अपने घर पर था कि उसके पास मोबाईल नम्बर पर फोन आया
उसने कहा आपका क्रेडीट कार्ड को (Cyber crime) अपडेट करना है अपने कार्ड के नम्बर बताओ और पिछे लिखे CVV नम्बर बताओ तो दुकानदार कार्ड के नम्बर बता दिये। उसी नम्बर से फोन आया और अपने आप को बैक का कर्मचारी बताते हुये ओटीपी पुछा तो उसने मना कर दिया।
उसने दुकानदार के वाटसप नम्बर बैकं कर्मचारी आईडी कार्ड वाटस्प किया मैने सोचा कि बैंक कर्मचारी होगा और मैने अपने मोबाईल नम्बर को उसे बता दिया। उसके क्रेडीट काडे से35153 वा 22861 कुल 58014 रुपये धोखाधडी से निकाल लिए गए है। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।