Rewari: भटसाणा में बाबा बिशनदास का मेला 22 को, 31 हजार का होगा कुश्ती दंगल

BABA BISHAN DAS

Rewari: धारूहेड़ा  के गांव भटसाण में बाबा बिशन दास (Baba Bishan das mela Bhatsana)  महाराज का मेला 22 अप्रैल को आयोजित होगा। मेले में मेला कमेटी की ओर से 31 हजार , 21 हजार व 11 हजार का कुश्ती दंगल (Kusti)  भी करवाया जाएगा।

भटसाणा में बाबा बिशनदास का मेला 22 को, 31 हजार का होगा कुश्ती दंगल
भटसाणा में बाबा बिशनदास का मेला 22 को, 31 हजार का होगा कुश्ती दंगल

मेला कमेटी के प्रधान कृष्ण नंबरदार व सरपंच भूप सिंह ने बताया कि मेले में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री (Rao inderjit singh) राव इंद्रजीत सिंह, नपा अध्यक्ष कंवर सिंह, समाज सेवी सतीश, निरंजन लाल जिला पार्षद, पूर्व सरपंच नंंदरामुपर बास से रावत, पूर्व सरपंच लाल सिंह, पूर्व सरपंच मुकेश बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहेंगे ।

मेले में सुबह हवन तथा दोपहर कुश्ती दंगल व भंडारे का आयोजन किया जााएगा। मेले के लिए मेला कमेटी ने आस पास के गांव में जाकर न्यौता दिया।