TRAFIC CHALAN: स्कूटी सवार महिला पर 1. 36 लाख चालान, भूलकर भी न करें ये गल्ती ?

स्कूटी सवार महिला पर 1. 36 लाख चालान, भूलकर भी न करें ये गल्ती
स्कूटी सवार महिला पर 1. 36 लाख चालान, भूलकर भी न करें ये गल्ती

TRAFIC CHALAN:  यातायात नियमो की अवहेलना के चलते चालान तो अक्सर होते ही रहते है। लेेकिन बैगलोर में एक महिला पर ट्राफिक पुलिस ने 1. 36 लाख रूपए का जुर्माना लगाते हुए स्कूटर को जब्त कर लिया है। महिला के स्कूटर की सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हो रही है।

बता दे कि आजकल यातायात​ नियमों की पालना नहीं करने के चलते धडल्ले से  (Chalan) चालान किया जा रहा है। लेकिन इतना चालान यानि जुर्माना को देख दूसरे ट्राफिक चलाने वालों की भी नींद उडी हुई है।

CHALAN TRAFIC

बता दे महिला ने क्या की थी गल्ती: बताया जा रहा है कि महिला ने कई बार सिंगनल तोडे, तीन सवारियोबिना हेलमैट के स्कूटर चलाया। बताया जा रहा है महिला ने 270 बार यातायात नियमों की अवहेलना की है। कई बार महिला को चेतावनी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नही। परेशान होकर महिला की स्कूटी पुलिस को जब्त करनी पडी तथा उसे 1. 36 लाख रूपए का जुर्माना लगाते हुए चालान थमा दिया हैं

स्कूटी कीमत से ज्यादा जुर्माना: जैसे ही इसते जुर्मान की सूचना लोगो को मिली तो यह (Chalan) जुर्माना की सूचना तेजी से वायरल हो रही है। लोग कह रहे है कि इतने का स्कूटर नहीं है तो फिर चालान क्यों भरेगी।