धारूहेड़ा: मसानी बस स्टैंड पर हो रहे हादसो पर अंकुश लगाने के लिए बेरीकेड लगाने की मांग को लेकर निखरी गांव के समाजसेवी सचिन यादव के नेतृत्व में डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सोंपने वालों में मसानी, तीतरपुर, खालियावास, खटावली, रसगण,डूंगरवास व निखरी से दर्जना युवा शामिल थEPFO News: खुशखबरी, इस दिन खाते में आएगा EPFO का ब्याज
उपायुक्त रेवाड़ी के नाम सौंप गए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम मांग की है कि मसानी बस स्टैंड पर अनेक गांवों के हजारों लोगों को सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जाना पड़ता है। ऐसे में रोज हादसे हो रहे है।
रोज हा रहे हादसे: मुख्य सड़क पर आजकल बड़े व छोटे वाहन बहुत अधिक संख्या में बहुत तेज स्पीड से गुजरते हैं। जिससे आयेदिन लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है। यदि मसानी बस स्टैंड पर वाहनों की गति को धीमा करने के लिए स्पीड ब्रेकर या बैरिकेड लगा दिए जाएं तो इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
हरियाणा में येलो अलर्ट, जानिए अब कैसा रहेगा मौसम
ये रहे मौजूद: इस मोके पर नितिन यादव ,मोहित शर्मा,राजेश,हितेश,अमर यादव,कार्तिक,ललित, कृष्ण,शिव, विजयपाल,बलराम,दीपक,गजानंद व अक्षय आदि मौजूद थे। धारूहेड़ा: ज्ञापन देते हुए समाजसेवी।