धारूहेड़ा: गांव कापडीवास में रामनवमी पर श्री राम दरबार की शिव मंदिर में स्थापना की गई। इससे पूर्व शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई तथा अखण्ड रामायण का पाठ किया गया।
सात दिन लगातार प्राण प्रतिष्ठा की पूजा चली जिसमे आचार्य सुरेश शास्त्री ने अपने साथ सात पण्डित लेकर इस पूजा का कार्य करवाया। जिसमे वरसाना के पंडितों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्य किया गया। रेवाडी के पूर्व विधायक ने हवन आहूति दी तथा इस सामूहिक कार्यक्रम के लिए मंदिर कमेटी व ग्रामीणो की सराहना की।
इस मास्तर जलसिंह मंदिर कमेटी प्रधान, सरपंच खजान सिंह, रोहित ब्लॉक समिति, डा धर्मेंद्र सिंह, रामकुमार, सुखबीर, दुलीचंद शर्मा , दीपक , परमानद जी, सतीश , लीलू यादव , बुलाराम,लालसिंह भवानी राम, किशन लाल, बलजीत मौजूद रहे।