Bhiwadi/Dharuhera : राजपूत समाज धारूहेड़ा व भिवाडी के सहयोग से सेक्टर छह में (Sector 6 Dharuhera) महाराणा प्रताप पार्क में महाराणा प्रताप गेट बनाया जाएगा। गेट बनाने के लिए बुधवार को राजपूत समाज की ओर से विधि विधान से भूमि पूजन किया गया ।
राजपूत सभा के अध्यक्ष रिटायर्ड सूबेदार मेजर चरण सिंह ने बताया समाज के लोगो के सहयोग से यह गेट बनाया जा रहा है। सुबह हवन कर भूमि पूजन किया। पूजन के बाद प्रसाद भी वितरण किया गया।
पार्क की होगी काया कल्प: समाज के लोगो की ओर से पार्क की देखभाल की जा रही है। पेडे पोधो मे पानी, सफाई व समय पर पार्क में हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है।
इस मौके पर संजय सिंह राजावत अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय संघर्ष समिति, कप्तान सिंह परमार, शैलेंद्र सिंह चंदेल, जितेंद्र नेगी, गंगा सिंह, विजयपाल सिंह, जितेंद्र छोकर, राजपाल सिंह , राजकुमार सिंह छोकर, हरकेश तंवर, जितेंद्र छोंकर, हनुमान , राहुल फौजी, महेंद्र सिंह आदि मोजूद रहे।
















