6 बच्चों की जान के बाद जागा प्रशासन, शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश
Haryana School Bus Accident : महेंद्रगढ़ में गुरुवार को स्कूल की बस पलटने (Haryana School Bus Accident) से छह बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब 2 दर्जन से अधिक घायल हुए हैं. इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है. एक ही परिवार के दो बच्चे भी इस हादसे के शामिल है.
माता पिता इसलिए प्राइवेट स्कूलो में बच्चो की बस की फीस देते है ताकि उसका बच्चा सुरक्षित रोजना घर पहुंच सके। किसी मां बात का नहीं पता कि स्कूल की लापरवाही उसके घर को चिराग बुझा देगी।
बिना कागजात दोड रही है बस
सबसे अहम बात यह है कि जिस बस से यह हादसा हुआ,उसका फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था. चालक ने शराब पी हुई थी. अभिवावकों की ओर से विरोध करने के बाजवूद प्रिसीपल नही मानी. इसी लिए वह डाइवर बस लेकर आया वही तेज गति स्कूल लेकर जा रहा था, इसी के कारण हादसा हुआ.
वहीं डीसी ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की है. पता चला है कि साल 2018 से स्कूल ने रोड़ टैक्स भी नहीं भरा था. स्कूल बस पर एक महीना पहले भी 15 हजार रुपए का जुर्माना लगया गया था.
स्कूल प्रिंसिपल समेत तीन लोग गिरफ्तार
इस भीषण घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. शिक्षा अधिकारी के मुताबिक शराब के नशे में बस चला रहा था. जानकारी ये भी सामने आई है कि ड्राइवर कथित तौर पर बस के पेड़ से टकराने से ठीक पहले कूद गया था. स्कूल सचिव के साथ उसे भी हिरासत में लिया गया है.
यह घटना महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में उनहानी गांव के पास हुई. जी.एल. पब्लिक स्कूल की बस पलटने (School Bus Accident) से 17 बच्चे घायल हुए थे, जिसमें 14 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं तीन बच्चों की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. हैरानी की बात यह है कि ईद की सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल चल रहा था.
ईद के दिन क्यों खुला था स्कूल? हो रही जांच
जी.एल. पब्लिक स्कूल के कक्षा 4 से 10 तक के छात्र गुरुवार को स्कूल जा रहे थे, तभी उन्हें लेकर जा रही बस एक पेड़ से टकराकर पलट गई. दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट छह साल पहले यानी कि 2018 में ही समाप्त हो गया था. इस मामले में राज्य सड़क परिवहन के एक
मुख्य सचिव लेगे बैठक
आज (शुक्रवार) दोपहर 3 बजे शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव VC के ज़रिए बैठक करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के तमाम इलाकों के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, और राज्य के सभी खंड शिक्षा अधिकारी इस मीटिंग में जुड़ेंगे. बस पलटने की घटना की जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है.