Political News: राजस्थान कांग्रेस को बुधवार को तब एक और बड़ा झटका लगा है। चुनाव के एन मौके पर कांग्रेस पार्टी का ‘खजांची’ भाजपा में शामिल हो गया। वे लंबे वक्त तक प्रदेश कांग्रेस (Rajasthan news) के कोषाध्यक्ष रहे। सीताराम अग्रवाल ‘खजांची’ ने जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर भाजपा का दामन थाम लिया है।
दल बदलने की लगी है होड: हरियाणा हो या राजस्थान में लोकसभा चुनाव की हलचलों के बीच नेताओं के दल-बदल की होड लगी हुई है। चुनाव से ऐन पहले तक लगभग हर दिन नेता एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।
कांग्रेस का झटका: सबसे ज़्यादा दल-बदल कांग्रेस और भाजपा कुनबे में हो रहा है। जूनियर से लेकर सीनियर नेता तक अपनी पार्टी की कार्यशैली से नाराज़गी जताकर विरोधी खेमे में जा पहुंच रहे हैं।लंबे वक्त तक प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे। सीताराम अग्रवाल ‘खजांची’ ने जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर भाजपा का दामन थाम लिया है।
दिनभर हो रही चर्चा: राजस्थान कांग्रेस के ‘खजांची’ ही हो गए BJP में शामिल, अब कौन संभालेगा खातों का ज़िम्मा? यह चर्चा आजकल जोरो पर है। राजस्थान कांग्रेस को बुधवार को तब एक और बड़ा झटका लगा जब पार्टी के ‘खजांची’ ही प्रतिद्वंदी पार्टी भाजपा में शामिल हो गए।
कांग्रेस के ‘खजांची’ के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा के ओंकार सिंह लखावत, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, नारायण पंचारिया, श्रवण सिंह बगड़ी समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अग्रवाल का स्वागत किया गया और केसरिया दुपट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल करने की औपचारिकताएं पूरी की गईं।