IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने किया अलर्ट, इन जिलो में होगी बारिश ?

Weather Forecast
Weather Forecast

IMD Weather Forecast: प्रदेश में सुबह-सुबह पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। राजस्थान व हरियाणा के कई शहरो में में सुबह से ही बादल छाए रहे, जिससे गर्मी से राहत मिली।

गुरुवार को मौसम मिला-जुला रहा। कुछ जगह आसमान साफ था, तो कहीं-कहीं छितराए बादलों ने डेरा डाले रखा। इस दौरान गर्मी में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली, जिसका असर दोपहर के बाद सड़कों पर नजर आने लगा, जब आवागमन काफी कम हो गया। कुछ हवा चली, तो थोड़ी राहत भी मिली।

मौसम विभाग ने अलर्ट किया राजस्थान बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ जिले में आज बारिश संभव हैं। इतना ही नहीं हरियाणा व दिल्ली एनसीआर में कई जिलो मे बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में आज बारिश संभव IMD Weather Forecast
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रही है।प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज दिन का तापमान सामान्य या उसके आस पास रहने की संभावना है ।

राजस्थान मौसम अपडेट: 5 अप्रैल (Rajasthan Weather Alert)
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में हनुमानगढ़, चूरू, झुन्झनूं, सीकर व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है तथा अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। IMD Weather Forecast

इसके प्रभाव से बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है। 6 अप्रैल को भी कुछ भागों में बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है। आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।