Haryana news: रेवाड़ी शहर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। राव तुलाराम विहार में जहा दो पहले पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया था वहीं अब पत्नी ने बेटा-बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी वजह से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। जबकि बेटे को गंभीर हालत के चलते गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीनो की हालत बिगडी: पुलिस ने अनुसार रेवाड़ी शहर के नारनौल रोड स्थित राव तुलाराम विहार निवासी अनिल कुमारी (39) ने सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अपने 12 साल के बेटे व 18 साल की बेटी स्वीटी के साथ घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई।
पडोसियो ने करवाया भर्ती: उल्टियां करते हुए देख आसपास के लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया। परिवार के लोगों ने तीनों को फौरन शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से तीनों को तुरंत रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन तीनों को शहर के एक अन्य अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने अनिल कुमारी व उसकी बेटी स्वीटी को मृत घोषित कर दिया।
बेटे की हालत गंभीर: बेटे की हालत गंभीर होने के कारण गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में बेटे का इलाज चल रहा है। जहा पहले पिता ने तथा अब मां ने बेटा बेटी के साथ जहर खाने के कारणो का पता नहीं चल पाया है।
राव तुलाराम विहार निवासी अनिल कुमारी के पति की भी करीब ढाई माह पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। हालांकि अनिल कुमारी और उसके बच्चों ने किस कारण से जहर निगला ये अभी साफ नहीं हो पाया है। मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया ये जा रहा है कि घटना के वक्त घर में सिर्फ ये तीनों लोग भी मौजूद थे।















