Dharuhera News : कस्बे के गांव जोनियावास से एक महिला गायब हो गई। जबकि उसकी बच्ची पडोसियो के घर मिली है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत मे यूपी के जिला हरदोई के गांव गैरिया का रहने वाला हूं तथा फिलहाल जोनियावास में प्रदीप के घर पर किराये पर रहा हूं। मै ड्राईवरी करता हुँ । करीब 4-5 साल से गांव मालपुरा व जोनियावास मे अपनी पत्नी व 5 साल की बच्ची सृष्टी के साथ रह रहा हूंं
15 मार्च को चेन्नई का चक्कर लेकर गया था मेरी पत्नी गोल्डी को अपने किराये के मकान गांव जोनियावास मे छोडकर गया था । जब 30 मार्च को अपने मकान जोनियावास मे आया तो मुझे मेरी पत्नी गोल्डी 28 साल घर नही मिली।
मेरी बच्ची सृष्टी मेरे पडोसियों के घर पर मिली। मेरे मकान मालिक ने बताया की उसकी पत्नी 28 मार्च से ही घर से गायब है।