Weather Forecast: मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, जाने कल का हाल

Weather Forecast
Weather Forecast
Weather Forecast: कई राज्यों में अगले दो दिन के भीतर तेजी से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।पिछले 24 घंटे में कई राज्यो में बारिश हुई, वहीं कई जगह बर्फबारी भी हुई हैं पूर्वोत्तर में जहां पश्चिम विक्षोभ के चलते बारिश की स्थिति बनी है, तो वहीं उत्तर समेत मध्य भारत के कई हिस्सों में तेजी तापमान बढ़ रहा है।   उत्तराखंड की राजधानी में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूटा। यहां एक दशक के भीतर मार्च महीने में  Weather Forecast पहली बार 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं भोपाल में लू का प्रकोप शुरू हो गया। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलेत एमपी के पूर्वी हिस्सो में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई।

इन इलाकों में बर्फबारी की अनुमान

विभाग के अनुसार, देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं आईएमडी ने इन जिलों में तेज हवाएं चलने, बिजली चमके और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। BARISH ALERT प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज यानी शुक्रवार को बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश, बर्फबारी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा और बर्फबारी हुई। पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में कई स्थानों पर हल्की से मध्य वर्षा और बर्फबारी दर्ज की गई। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों और उप हिमालयी क्षेत्रों, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर के राज्यों और उत्तरी कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि 28 मार्च, 2024 को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। आईएमडी की ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 29 और 30 मार्च, 2024 को विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। इसके अलावा 28-31 मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश/तूफान की गतिविधि, 29 और 30 मार्च, 2024 को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में मौसम की स्थिति तेजी से बदल रही है। यहां मंदसौर, नीमच, रतलाम और दमोह जैसी जगहें लू की चपेट में हैं। वहीं पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन के कारण इंदौर, छतरपुर, सतना, मैहर और रीवा जैसे शहरों पर बादल मंडरा रहे हैं। यहां होगी आज बारिश: 29 मार्च यानी आज से यहां एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है, जिससे ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

यहां होगी बारिश तो कहीं बर्फबारी

31 मार्च को सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, मैहर और परहुना में बादल छाए रह सकते हैं और बारिश हो सकती है। इसके अलावा विदिशा, राजगढ़, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और परहुना में हल्की बारिश दर्ज किए जाने का अनुमान है।