Dharuhera News : शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी ने शनिवार शहीदी दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को याद किया गया। भगत सिंह चौक पर देश की आजादी के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
Initiative: शहीद परिवारों के बच्चों के लिए सौ फीसदी ट्यूशन फीस में छूट, अब ये करना होगा काम
कमेटी के संयोजक राकेश सैनी ने बताया कि अंग्रेजी सरकार ने जिन्हें विद्रोही व देशद्रोही समझा, वह भारत के सच्चे सपूत व सच्चे हीरो थे। इंकलाब जिंदाबाद नारे का उद्देश्य बम और तलवार नहीं बल्कि पूंजीवादी युद्ध की मुसीबत का अंत करना था। कामरेड रमेश चंद ने शहीदो के मार्ग पर चलने की अपील की।
Haryana news: भारतीय किसान यूनियन चढूनी का ऐलान, हरियाणा में MP का लडेगी चुनाव !
इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर अमर अमर रहे के नारे भी लगाए। इस मौके पर नपा चेयरमैन कंवर सिंह, उपचेयरमैन अजय जांगिड़ ,हरिनारायण , राकेश सैनी, मुनीलाल, डीके बंसल, प्रेम फौजी, मोहित, यश कामरेड, कविता आदि मौजूद रहे।