मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari Life Long Blast : झुलसे 10 श्रमिकों की मौत, परिजनो की अटकी सांसे ?

On: March 22, 2024 11:17 AM
Follow Us:

Rewari Life Long Blast:  औद्योगिक क्षेत्र की Life Long Dharuhera में डस्ट कल्कटर फटने से घायल हुये 39 कर्मचारियों में से 10 की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि 9 अभी भी ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है।

Weather Update: राजधानी में रहेगा मौसम साफ, इन राज्यों बारिश की संभावना, आपके शहर का मौमम

बता दे कि 16 मार्च को कंपनी के डस्ट कलेक्टर मे बलास्ट से 39 कर्मचारी झुलस गए थे। जिसमें से 16 मार्च की रात को 23 श्रमिको को पीजीआई रैफर किया गया था। बाद से 4 मरीजों की ज्यादा हालत गंभीर होने पर रोहतक से दिल्ली रैफर कर दिय गया था। दिल्ली में दो मरीजो की तथा रोहतक में 8 श्रमिकों की मोत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें  Haryana: तेज रफ्तार वाहन ने रेवाड़ी में ट्रांसपोर्टर को कूचला

किसी का बुझा चिराग को तो किसी का उजडा सुहाग Rewari Life Long Blast
हादसे में सात श्रमिको की मौत हो चुकी है, वहीं एक दर्जन से अधिक जिंदगी मोत के बीच झुज रहे है। गोंडा के गांव तरबगंज के रहने वाला देवानंद अपने परिवार की  इकलोती संतान थी। उसक मोत होने के बाद परिजनो पर पहाड टूट गया है। पिता रामगरीब का कहना है उसका तो चिराग ही बुझ गया है।

DHYAIL LIFE LONG rotated

10 श्रमिकों की मौत: थाना धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार 17 मार्च रोहतक से 8 श्रमिकों को दिल्ली रैफर किया गया था। 18 मार्च को दिल्ली अस्पताल में यूपी के बहराइच के गांव भाकरी निवासी विजय (35) ने दम तोड दिया था। वहीं 19 मार्च की रात को रोहतक पीजीआई में यूपी के मैनपुरी के गांव उसानिधा निवासी अजय (32), यूपी के गोरखपुर पोस्ट काकरखोर, गांव सेवल निवासी रामू (28), यूपी के फैजाबाद के गांव जखोली निवासी राजेश (38) तथा दिल्ली में यूपी के हरदोई के गांव कपूरपुर निवासी पकंज ने दम तोड दिया। वहीं 20 मार्च रात को अयोध्या के जंगीकापुरा के रहने वाले अमरजीत (38) ने तथा 21 मार्च को यूपी के गोंडा जिले के गांव रामगरीब निवासी देवानंद (22) ने भी दम तोड दिया।

यह भी पढ़ें  New Road : देहरादून से गुरुग्राम का सफर होगा आसान , ग्राम, 24000 करोड़ की आएगी लागत

वहीं शुक्रवार को यूपी के गोंडा गांव के तारबंज निवासी मनोज (25), बहराईच के गांव कपूरपुरा निवासी दीवेश (20) व यूपी के सिकराना निवासी धनशयाम(25) के रूप में हुई है।  Rewari Life Long Blast

Rewari News: मालपुरा के पूर्व सरपंच व जजपा नेता को मिली धमकी, गांव के युवक पर आरोप

उपायुक्त ने ली बैठक: सूत्रो से पता चला कि धारूहेडा में हुए हादसे को लेकर उपायुक्त राहुल हुड्डा ने उद्योगपत्तियो की बैठक ली। साफ कहा गया है सुरक्षा को लेकर कोई कोतााई नहीं बरती जाएगा। आशंका यह भी जताई जा रही है

यह भी पढ़ें  Bhiwadi Chemical water: आखिर कब रूकेगा बिन बरसात भिवाडी का दूषित पानी

 

कंपनी संचालक नहीं चाहते ही हादसे को लेकर ठेकेदार व कपंनी मालिक की गिरफ्तारी हो। वहीं दूसरी ओर यूनियन कर्मचारी ठेकेदार व कंपनी मालिक की गिरफ्तार की मांग कर रहे है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now