IMA ने सुनाया फरमान, Ayushman Yojana का अब इस शर्त पर होगा ईलाज

AYUSHMAN BHART YOJNA 2

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना का लाभ लेने वालो के​ लिए बडी राहत भरी खबर है. हरियाणा के 96 निजी अस्पतालों में बुधवार से फिर से Ayushman Yojana के तहत इलाज शुरू किया जाएगा. जबकि IMA के आह्वान पर 16 मार्च से इसे प्राइवेट अस्पतालों में बंद कर दिया गया था।

Blast in Rewari: पूरे हरियाणा में अलर्ट, DC Rewari ने लिया जायजा ?

IMA ने जिला स्तर पर कमेटियां बनाने और उनमें IMA के सदस्यों को शामिल करने की मांग की है. IMA के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन ने कहा कि सरकार को राज्य के 96 निजी अस्पतालों की करीब 300 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी करने के लिए 15 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया गया है. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होने पर ये सुविधा बंद की गई.

 

इससे मरीजों को इस सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार शाम को IMA पदाधिकारियों ने Ayushman Bharat Yojana के CEO व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें आईएमए (IMA News) की लगभग सभी मांगें मान ली गईं. इसमें कहा गया है कि Ayushman Yojana के तहत पैनल से जुड़े निजी अस्पतालों की बकाया राशि 15 अप्रैल तक जारी कर दी जाएगी.

AYUSHMAN BHARAT YPJNA

अगर रकम जारी में हुई देरी तो फिर हो जाएगी बंद

साथ ही अगर भविष्य में रकम जारी करने में एक महीने से ज्यादा की देरी होती है तो ब्याज देने का भी आश्वासन दिया गया है. इसके अलावा आदर्श आचार संहिता हटने के बाद पैकेज की बढ़ी हुई कीमतें वर्ष 2021 में लागू करने का भी आश्वासन दिया गया है.

मिलता है 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज

Ayushman Yojana के तहत हड्डियों, बवासीर, पथरी और अन्य गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन के साथ दिल और कैंसर जैसी बीमारियों का सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज किया जाता है।