Haryana News: नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान उदयराज ने बताया कि पिछले सात माह से Numberdar मानदेय के लिए भटक रहे है। नंबरदारो की मांगो की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। Haryana News
Dharuhera News: NH 48 पर वाहन से कूचला शव मिला, नहीं हुई शिनाख्त
आंदोलन की तैयारियों को लेकर 20 मार्च को रेवाडी बाल भवन में बैठक करके रण्नीति बनाई जाएगी प्रेस सचिव राव योगेंद्र ने बताया कि न तो नंबरदारो के रिक्त पद भरे जा रहे है तथा नही उनको समय पर मानदेय दिया जा रहा है।
सिंतबर 2023 से अब तक मानदेय नही मिला है। मानदेय की मांग को लेकर नंबरदारो ने सीएम विंडो पर शिकायत भी दर्ज करवाई।कई बार पहले भी धारूहेडा व रेवाडी में मानदेय के लिए ज्ञापन सोंप चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
सरकार नंबरदारो के साथ अनदेखी कर रही है। सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले नंबरदारो के हकों का हनन किया जा रहा है। करीब 700 से अधिक नंबरदार मानदेय के लिए भटक रहे हे। 20 मार्च को बैठक बुलाई जिसके लिए आगे रणनीति तैयार की जाएगी।