Life Long Company: औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा स्थित लाईफ लोंग कंपनी में शनिवार शाम को (Boiler) ब्वायलर में बलास्ट हो गया । ब्वायलर फटने से अफरा तफरी मच गई। इतना ही वहीं काम कर रह 50 से अधिक श्रमिक घायल हो गए। घायलो को धारूहेडा के एक निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
हादसा धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में हुआ। यहां शाम करीब अचानक बॉयलर फट गया। इस दौरान वहां ड्यूटी पर मौजूद करीब 100 से ज्यादा कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया।
सूचना के बाद मौके पर दर्जनों एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंची। इसके साथ ही फायर की गाड़ियां भी बुलाई गईं। कर्मचारियों को फौरन कंपनी से निकाल कर शहर के ट्रॉमा सेंटर और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।