Railways News : गुरूग्राम दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने बताया कि रेवाडी दिल्ली रेलर्व लाईन से गुजरने वाली कई ट्रेने लगातार कई दिनोंं से लेट चल रही है। लेट हो रही ट्रेनो से यात्री परेशान है। डीआरएम को ज्ञापन देकर ट्रेनो को सही समय चलवाने तथा गाड़ी संख्या 04434 कालिंदी के रैक को गाडी संख्या 04283 के रैक में बदलकर चलाने की मांग की है।
योगिन्द्र चौहान ने बताया कि पैसेंजर गाड़ी संख्या 04283 पूरानी दिल्ली से शाम 16:10 पर रेवाड़ी के लिए चलती है। यह गाड़ी पिछले कईं महिनों से लेट चल रही है। श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन नं 14029 को पूरानी दिल्ली पहुंचने के बाद गाड़ी संख्या 04283 बनाकर रेवाड़ी के लिए चलाया जाता है।
लेकिन आज श्रीगंगानगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14029 पटेल नगर से 45 मिनट कि देरी पर 15 बजकर 42 मिनट पर चली और पूरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 17 बजकर 10 मिनट पर पहुंची। श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन ने पटेल नगर से पूरानी दिल्ली के बीच कि महज 8 किलोमीटर कि दूरी 1 घंटे 28 मिनट में तय की है।
CBSE बोर्ड ने अब ये किया बदलाव, स्कूलों को नोटिफिकेशन किया जारी
रेलमंत्री से पत्राचार के माध्यम से श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन कि चाल पूछी और पैसेंजर ट्रेनों को सही समय पर चलाने का आग्रह किया। दैनिक रेल यात्री संघ ने बताया रोजाना बडी संख्या में लोग ट्रेनो से यात्रा करते है। ट्र्रेने लेट होने के कारण वे समय पर डयूटी नहीं पहुंच पा रहे है।