मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari Police ने पकडा अवेध शराब से भरा कैंटर, तस्कर को लिया चार दिन रिमांड पर

On: March 13, 2024 5:55 PM
Follow Us:
ARRESTED

Rewari Police: पुलिस ने शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए अवैध शराब भरकर रेवाड़ी लेकर आ रहे एक कैंटर को जब्त किया है। पुलिस ने कैंटर वाहन से शराब की 5674 भरे पव्वे शराब अग्रेजी, 134 टुटे हुये पव्व्वे व 1140 बोतल शराब अग्रेजी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान पंजाब के अमृतसर के चान्दनके निवासी बलराज सिंह के रूप में हुई है।

Khatu Shyam Mela : मेंले मे उमडी भीड, हाईवे पर गूंजे रहे श्री श्याम के जयकारे

यह भी पढ़ें  Haryana News: करनाल में 4 मई को होगी जोगी समाज महासमागम, पहुंचेगी ये हस्तियां

पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर की तरफ से एक कैंटर वाहन में शराब भरकर रेवाड़ी की ओर आ रही है। मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने रोहड़ाई मोड़ पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी।

SHRAB

इसी दौरान कैंटर चालक को जब पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो उसने अपने वाहन को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इसकी वजह से कैंटर पलट गया।

Rewari News: जोनावास में बाबा मुरलीनाथ का मेला व खेलकूद प्रतियोगिता 24 से

यह भी पढ़ें  Haryana Crime: सोनीपत में महिला यूट्यूबर किसने की थी हत्या, रिमांड में खुलेगा राज

पुलिस टीम ने मामले की सूचना आबकारी कराधान विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों की मौजूदगी में जब जांच की तो चालक ने अन्य सामान की बिल्टी पेश की। पुलिस ने केंटर को जब्त कर लिया है। जब जांच की तो उसके 5674 भरे पव्वे शराब अग्रेजी, 134 टुटे हुये पव्व्वे व 1140 बोतल शराब अग्रेजी बरामद की।

लिया चार दिन रिमांड पर: आरोपित चालक को मंगलवार को अदालत में पेश किया तो उसे चार दिन रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान शराब तस्कर गिरोह से जुडे अन्य आरोपियो का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें  हरियाणा में यमुना कैचमेंट एरिया को लेकर एक्शन में सरकार, बनाया ये रोडमैप

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now