निवर्तमान सीएम मनोहर लाल खट्टर के पैर छूकर नायब सैनी ने लिया आशीर्वाद
CM Nayab Saini: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नए सीएम नायब सैनी ने शपथ ले ली हैं राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाईं। नायब सैनी 2014 में पहली बार विधायक बने थे।
2023 में उन्होंने हरियाणा बीजेपी की कमान संभाली थी। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने निवर्तमान सीएम मनोहर लाल खट्टर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सीएम के बाद कंवरपाल गुर्जर ने मंत्री पद की शपथ ली।
Wedding: कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी में चार राज्यो की पुलिस तैनात, जानिए कैसे होगी शादी में एंट्री
बता दे कि हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर शीट शेयरिंग पर BJP- JJP गठबंधन टूट गया है। इसके बाद, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी मंत्रियों और विधायकों की एमरजेंसी बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद मनोहर लाल ने अपनी पूरी कैबिनेट समेत इस्तीफा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंप दिया।
उनकी जगह पर विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को नया नेता चुना गया । अब हरियाणा के अगले सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी ने शपथ ली है तथा नई टीम तैनात की है।
हरियाणा मंत्रिमंडल की नई टीम तैयार
- यमुनानगर जिले की जगाधरी सीट से बीजेपी विधायक कंवर पाल गुर्जर को नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मंत्रिमंडल टीम में जगह मिली है।
- पिछली मनोहर लाल सरकार में परिवहन मंत्री रहे मूलचंद शर्मा को फिर से मंत्री पद से नवाजा गया है।
- पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल को भी फिर से मंत्री बनाया गया है।
- रानियां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक एवं पूर्व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
जजपा जाने से कोई खतरा नहीं: दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के गठबंधन से अलग होने पर भी हरियाणा बीजेपी की सरकार पर कोई खतरा नहीं हैं। नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के सामने पेश किया है। हलोपा विधायक गोपाल कांडा का समर्थन भी नई सरकार को रहेगा।
Wedding: कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी में चार राज्यो की पुलिस तैनात, जानिए कैसे होगी शादी में एंट्री
नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम अनिल विज
डिप्टी सीएम अनिल विज अभी तक राज भवन में नहीं पहुंचे हैं। वह अपने जूनियर नायब सैनी के अंडर में काम करने के लिए तैयार नहीं हैं। हरियाणा में नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले अनिल विज की नाराजगी की बात सामने आ रही है। अनिल विज विधायक दल की बैठक से ही नाराज होकर बाहर निकल आए।
जेजेपी के 4 विधायक पहुंचे
हरियाणा में शपथ ग्रहण से पहले राजभवन में जेजेपी के बबली समेत 4 विधायक राजभवन में मौजूद रहे। ये हैरानी वाली बात इसलिए है, क्योंकि आज सुबह ही भाजपा ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ दिया था। इसके बाद ही मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट समेत इस्तीफा दे दिया था तथा शाम 5 बजे नई सरकार बना दी।